विधायकों के बाद अब सांसद भी हुए ठाकरे के खिलाफ, 17 हुए बागी! उद्धव की बढ़ी मुश्किलें: महाराष्ट्र का सियासी संग्राम चरम पर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना को लगा तगड़ा झटका, शिंदे के साथ गुवाहाटी में मौजूद बागी शिवसेना विधायकों के बाद अब सूत्रों के अनुसार पार्टी के 17 सांसदों ने भी अपनाया बगावती रूख, सभी सांसदों ने सीएम ठाकरे से शिंदे की बात मानने की कही बात, वहीं उद्धव ठाकरे अपने मुख्यमंत्री पद और पार्टी को बचाने की कोशिश में लगे हैं, तो वहीं शिंदे गुट में हो रहा है लगातार विधायकों का इजाफा, एकनाथ शिंदे का दावा उनके साथ हैं शिवसेना के 45 विधायक, वहीं पार्टी से बागी हुए विधायकों ने सीएम ठाकरे को पत्र लिख अपनी भावनाओं का किया जिक्र, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का दावा- ‘गुवाहाटी से कई विधायक आना चाहते हैं वापस मुंबई’, सियासी जानकारों के अनुसार सीएम ठाकरे आज शाम दे सकते हैं अपने पद से इस्तीफा