उद्धव की बातों पर नहीं कर सकते भरोसा, पहले दें इस्तीफा, आएं MVA से बाहर- शिंदे गुट की बड़ी शर्त: महाराष्ट्र की सियासत में उथल पुथल जारी, शिवसेना नेता संजय राउत के महाविकास अघाड़ी गठबंधन छोड़ने के बयान पर पार्टी से बागी हुए विधायकों की आने लगी प्रतिक्रिया, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में असम के गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना से बागी विधायकों ने कहा- ‘यूं ही नहीं कर सकते हम उद्धव ठाकरे की बातों पर भरोसा, उद्धव ठाकरे पहले मुख्यमंत्री पद से दें इस्तीफा और आएं MVA गठबंधन से बाहर, तभी होगी हमारी वापसी,’ MVA गठबंधन तोड़ने को लेकर बोले संजय राउत- ‘बागी विधायक चाहते हैं तो हम हो सकते हैं MVA गठबंधन से बाहर, लेकिन उसके लिए सभी बागी विधायकों को आना होगा मुंबई और सीएम ठाकरे से करनी होगी बात’, फिलहाल शिवसेना, NCP और कांग्रेस के दिग्गज कर रहे हैं अपने अपने विधायकों के साथ बैठक

शिंदे गुट की बड़ी शर्त
शिंदे गुट की बड़ी शर्त
Google search engine