एक-दूसरे को निपटाने में लगे तो सब हारेंगे चुनाव, पदों पर बैठे नेता न समझें कि हो गए सर्वेसर्वा- रघु शर्मा का बयान: कांग्रेस के दिग्गज नेता और गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- पार्टी में सब लगे हैं एक-दूसरे को निपटाने में, दरअसल, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की दिल्ली में 4 सितंबर को लेकर होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर राजधानी में पार्टी पदाधिकारियों की हुई अहम बैठक, इसमें गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा- ‘चुनाव के लिए सबको लग जाना चाहिए एकजुट होकर, अगर एक-दूसरे को निपटाने में लगे, तो सब हारेंगे चुनाव,’ यही नहीं इस दौरान बड़े पदों पर बैठे कांग्रेस नेताओं को चेताते हुए बोले रघु- जिन नेताओं को पद मिले हैं, वे पद पर बैठकर यह न समझें कि वे अब हो गए हैं सर्वेसर्वा, सबको एकजुट होकर जुट जाना चाहिए चुनाव की तैयारी में, अगर एक दूसरे को निपटाने में लगे तो बचेगा कोई नहीं,’ अब शर्मा के बयान के निकाले जा रहे सियासी मायने, वहीं दिल्ली में होने वाले रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने की बात भी कही रघु शर्मा ने