Politalks.News/Rajasthan. देशभर में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर कांग्रेस एक बड़ी महारैली की तैयारी कर रही है. 4 सितम्बर को महंगाई के खिलाफ होने वाले हल्ला बोल के लिए सोमवार को राजधानी जयपुर स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे. कांग्रेस की इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट, कैबिनेट मंत्री बीड़ी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. लेकिन कांग्रेस की इस बैठक में 50 विधायक भी मौजूद नहीं रहे जो कि चर्चा का विषय है. वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन एवं संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल की गैरमौजूदगी भी कई सवाल खड़े कर गई. वहीं बैठक के बाद सीएम गहलोत ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के खिलाफ 5 अगस्त को जो काले कपडे पहनकर प्रदर्शन किया उससे पीएम मोदी घबरा गए हैं.’
4 अगस्त को कांग्रेस बढ़ती महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली का आयोजन कर रही है. कांग्रेस की इस रैली में देश भर के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की योजना बनाई जा रही है ताकि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को एकजुट किया जा सके. इसी कड़ी में आज जयपुर के क्लार्क्स आमेर होटल में कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘महंगाई, बेरोजगारी और आटे, दाल सहित अन्य खाद्य वस्तुओं पर जिस प्रकाश GST लगाई गया है उसके खिलाफ पुरे देश के अंदर बड़ा रिएक्शन देखने को मिल रहा है. ऊपर से केंद्र सरकार और वित्त मंत्री झूठ बोल रहे हैं कि जीएसटी काउंसिल के अंदर ये तय हुआ, उसमें विपक्षी पार्टियों के सदस्य भी थे.’
यह भी पढ़े: गडकरी का मोदी सरकार पर निशाना- समय पर फैसला नहीं करना सबसे बड़ी समस्या, साथ ही कही ये बात
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के लिए मैंने केंद्र सरकार को 2 पत्र लिखे और आज भी हम इसका विरोध करते हैं. 5 अगस्त को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकारी की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी दे चुके है. जब कांग्रेस जनता के मुद्दे उठाने लगी तो उससे भाजपा के नेता घबरा गए हैं और कांग्रेस नेताओं ने जो काले कपडे पहनकर जो आंदोलन किया उससे वो बोखला गए. घबराकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि काला जादू हो रहा है, काला जादू हो रहा है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी बौखला गए.’ सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, ‘महंगाई सीमाएं पार कर चुकी है, गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है, अमीर आदमी और अमीर होता जा रहा है, दोनों के बीच की खाई बढ़ती जा रही है.’
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘इनकी आर्थिक नीतियां देश को बर्बाद कर रही है. महंगाई बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, स्थिति जब विस्फोटक होती है, तो उसी वजह से फिर ये क्राइम बढ़ते हैं, घटनाएं बढ़ती हैं, दुर्घटनाएं बढ़ती हैं. अगर नई पीढ़ी को आप रोजगार नहीं देंगे तो महंगाई बढ़ती जाएगी. सब जानते हैं कि इनका फॉलआउट क्या हो सकता है. आज धर्म के नाम पर राजनीति ये लोग कर रहे हैं.’
यह भी पढ़े: सिसोदिया ने किया BJP के फेल्ड ऑपेरशन लोटस का खुलासा तो केजरीवाल ने उठाई भारत रत्न देने की मांग
वहीं जब पत्रकार वार्ता के दौरान जब सीएम गहलोत से कांग्रेस अध्यक्ष से जुड़े सवाल पर कहा कि, ‘राहुल गांधी को आम कांग्रेस जन की भावनाओं को समझते हुए खुद ही अब अध्यक्ष पद को स्वीकार कर लेना चाहिए. एआईसीसी के जो 6 ग्रुप बने हैं और जो प्रमुख 250 लोग हैं जिनमें सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, केंद्रीय मंत्री रह चुके नेता और एआईसीसी महासचिव रहे सभी नेताओं से जब सीधे बातचीत हुई तब भी उन्होंने यही कहा था कि राहुल गांधी को राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहिए. राहुल गांधी को लेकर जब सबकी एक राय है तो फिर उनको भी अध्यक्ष पद स्वीकार कर लेना चाहिए.’
वहीं गैर गांधी परिवार से कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘यहां गांधी और नॉन गांधी की बात नहीं है. यह तो संगठन का काम है. यहां तो अध्यक्ष बनाने की बात हो रही है कोई प्रधानमंत्री तो बन नहीं रहा है. इस परिवार से 32 साल से न तो कोई प्राइम मिनिस्टर बना न कोई केंद्रीय मंत्री औ न ही कोई मुख्यमंत्री बना तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस परिवार से डरते क्यों हैं? चाहे पीएम मोदी हों या केजरीवाल सभी लोग कांग्रेस पर ही अटैक क्यों करते हैं, क्योंकि कांग्रेस और देश का डीएनए एक ही है.