सिसोदिया ने किया BJP के फेल्ड ऑपेरशन लोटस का खुलासा तो केजरीवाल ने उठाई भारत रत्न देने की मांग

इन फर्जी केसों में नहीं है कोई दम, आप धमकी तो नहीं दे सकते, मेरा सपना सीएम बनना नहीं है, मैं यहां राजनीति में इसलिए आया हूं ताकि हर बच्चे को दे सकूं बेहतरीन शिक्षा- मनीष सिसोदिया, BJP को शर्म नहीं आती? जिस मनीष सिसोदिया को देना चाहिए भारत रत्न, जिस व्यक्ति को पूरे देश की सौंप देनी चाहिए शिक्षा व्यवस्था उसपर ये करते हैं CBI रेड- अरविंद केजरीवाल

बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल्ड
बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल्ड

Politalks.News/Gujarat. चालू वर्ष के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान अपने चरम पर है. दिल्ली के बाद पंजाब जैसे राज्य में जबरदस्त जीत के जोश से लबरेज आम आदमी पार्टी ने अब बीजेपी के गढ़ गुजरात में भाजपा को हिला कर रख दिया है. यही वजह है कि आप के अंदर अरविंद केजरीवाल के बाद नम्बर दो के नेता माने जाने वाले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केंद्र सरकार के अंडर आने वाली जांच एजेंसियों ने निशाने पर ले लिया है. इसी बीच सिसोदिया ने आज दो दिवसीय दौरे पर गुजरात रवाना होने से पहले एक बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया कि बीजेपी की तरफ से उन्हें आप को तोड़ने के एवज में न सिर्फ उनके ऊपर लगे ED सीबीआई के सभी मामले हटा लिए जाएंगे बल्कि उन्हें मुख्यमंत्री भी बना दिया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ गुजरात पहुंचे मनीष सिसोदिया को लेकर सीएम केजरीवाल ने ‘भारत रत्न’ देने की मांग की है.

आपको बता दें कि विवादों में दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर पहले एफआईआर और फिर सीबीआई कार्यवाही के बीच आज से अपने दो दिवसीय पर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. कई मायनों में गुजरात विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए बहुत अहम है और यही कारण पार्टी प्रमुख केजरीवाल लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं हैं. सोमवार को आम आदमी पार्टी के इन दोनों दिग्गजों ने टाउनहॉल में बैठक की. बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार की पूर्ववर्ती एक्साइज पॉलिसी को लेकर सीबीआई जांच के घेरे में चल रहे हैं. उनके खिलाफ आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले को लेकर केस दर्ज किया गया है. ऐसे में केजरीवाल और सिसोदिया का ये दौरा काफी मायने में अहम है क्योंकि दोनों ही नेता अपनी इस यात्रा के जरिये गुजरात की जनता में ये सन्देश देना चाहते हैं कि हमने कुछ गलत नहीं किया और यही कारण है कि हम अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. यही नहीं टाउनहाल में मीटिंग के दौरान अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कई बड़े खुलासे तो किये ही किये साथ ही बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: राहुल या प्रियंका तक सीमित है कांग्रेस? मैंने पार्टी को पूरा जीवन दिया, फिर भी मुझे अपमानित किया गया- शर्मा

गुजरात पहुंचे मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठ हैं. बीजेपी की तरफ से मुझे ऑफर दिया गया कि अगर मैं आम आदमी पार्टी को तोड़ दूं तो मेरे ऊपर लगे CBI-ED के सारे केस वापस ले लिए जाएंगे और मुझे मुख्यमंत्री बना देंगे.’ मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘इन फर्जी केसों में कोई दम नहीं है, आप इनसे धमकी तो नहीं दे सकते हैं. रही सीएम बनाने की बात तो मेरा सपना सीएम बनना नहीं है. मैं यहां राजनीति में सीएम बनने का ख्वाब लेकर नहीं, बल्कि दिल्ली के हर बच्चे को शानदार शिक्षा देना चाहता हूं, अब चाहता हूं कि पूरे देश के बच्चों को शानदार शिक्षा मिले. यह केजरीवाल जी ही कर सकते हैं. अरविंद जी ही मेरे राजनीतिक गुरु हैं.’

वहीं सूत्रों का तो ये भी कहना है कि मनीष सिसोदिया के पास बीजेपी नेताओं के ऑडियो रिकॉर्डिंग है जिसे वे समय आने पर सबके सामने पेश करेंगे. वहीं मनीष सिसोदिया के दावों पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘दिल्ली में बीजेपी ऑपरेशन लोटस फेल हो चूका है. इसका मतलब CBI ED रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड केवल दिल्ली में “आप” की सरकार गिराने के लिए की गयीं? जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है.’

पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने NYT में छपी दिल्ली की शिक्षा नीति को छपे एक लेख को आधार बना कहा कि, ‘BJP को शर्म नहीं आती? जिस मनीष सिसोदिया को भारत रत्न देना चाहिए, जिस व्यक्ति को पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था सौंप देनी चाहिए, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र को इन्हें बुलाकर शिक्षा मॉडल को समझना चाहिए उसपर ये CBI रेड कराते हो. आज सारा समाज, सारा देश इस रेड से नाराज है. मैं सरकार से पूछना चाहता हूँ कि, क्या इससे देश का भला होगा? सिसोदिया ने दिल्ली में वो सबकुछ किया जो अन्य पार्टियां 70 सालों में नहीं कर पाईं.’

वहीं गुजरात का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ‘गुजरात के लोग बहुत दु:खी हैं. 27 साल की बीजेपी की सरकार में अहंकार आ गया है. हम पॉजिटिव कैम्पेन चला रहे हैं. गुजरात की सरकारी डिस्पेंसरी का बहुत बुरा हाल है. ये इसलिये है ताकि लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़े. प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना बहुत महंगा पड़ जाता है. हमने दिल्ली में अस्पताल ठीक किये हैं, मोहल्ला क्लीनिक ठीक किए हैं और इलाज मुफ्त कर दिया है.’

यह भी पढ़े: जय श्री राम, झारखंड में हो गया काम? BJP सांसद के ट्वीट से मचा सियासी बवाल, अटकलों का दौर शुरू

पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘अब गुजरात में भी सरकार बनने के बाद हम लोगों को मुफ्ट इलाज देंगे, दवाइयां भी फ्री देंगे. हम मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे, सरकारी अस्पतालों को शानदार बनायेंगे. नये अस्पताल भी तैयार करेंगे. दिल्ली की तरह गुजरात में भी एक्सीडेंट होने पर किसी का भी इलाज मुफ्त किया जाएगा. चाहे सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल हो. हमने इस स्कीम के जरिए दिल्ली में 13 हजार लोगों की जान बचाई है.’

Leave a Reply