यज्ञमित्र सिंह देव के साथ बदसलूकी मामले में भाजपा के तीन पार्षदों को गहलोत सरकार ने किया निलंबित: जयपुर नगर निगम ग्रेटर में तत्कालीन आयुक्त से बदसलूकी मामले में दोषी पाए गए भाजपा के तीन पार्षदों को राज्य सरकार ने किया बर्खास्त, इसके साथ में छह साल तक चुनाव लड़ने पर लगाया प्रतिबंध भी, भाजपा पार्षद शंकर शर्मा, अजय सिंह और पारस जैन को किया गया बर्खास्त, तो वहीं मेयर सौम्या गुर्जर पर कार्रवाई को लेकर अभी ली जा रही है लीगल राय, जानकारों की मानें तो सौम्या का भी बर्खास्त होना माना जा रहा है तय, न्यायिक जांच में मेयर सौम्या गुर्जर भी पाई गई हैं दोषी, लेकिन मेयर मामले में रिपोर्ट पेश करने के बाद ही सरकार ले सकती है एक्शन, सूत्रों का कहना है कि सरकार चाहे तो न्यायिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर सौम्या गुर्जर को मेयर के पद से कर सकती है बर्खास्त, लेकिन इस मामले में सरकार नहीं करना चाह रही कोई जल्दबाजी, तत्कालीन नगर निगम कमीश्नर यज्ञमित्र सिंह देव के साथ हुए विवाद के बाद सरकार ने सौम्या गुर्जर को 6 जून 2021 को मेयर पद से कर दिया था निलंबित और उनके खिलाफ न्यायिक जांच के आदेश दिए

1280636 councilors
1280636 councilors
Google search engine