‘अगर पेपर लीक करने में ओलिंपिक में कोई इवेंट होता तो, बीजेपी-जेजेपी सरकार जीत लाती गोल्ड मैडल’- हुड्डा: हरियाणा में एक के बाद एक सरकार परीक्षाओं के पेपर हो रहे हैं लीक, पेपर लीक को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने साधा मनोहर लाल खट्टर पर निशाना, कहा- ‘बीजेपी सरकार में परचून की दुकान के सामान बिक रही हैं सरकारी नौकरियां, अगर ओलिंपिक में पेपर लीक करने का होता कोई इवेंट तो हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को मिलता पक्का गोल्ड मेडल, बीजेपी सरकार के दौरान 6 साल में दो दर्जन से ज्यादा पेपर लीक के मामले आ चुके हैं सामने, एक ही साल में ग्राम सचिव और कांस्टेबल जैसी दो बड़ी भर्तियों का पेपर लीक होना नहीं है आम बात, भर्तियों में धांधलेबाजी के चलते कुछ साल पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन पर हुई थी छापेमारी, तब पता चला था कि बीजेपी सरकार के दौरान हर भर्ती के रेट हैं फिक्स’

बीजेपी-जेजेपी सरकार जीत लाती गोल्ड मैडल
बीजेपी-जेजेपी सरकार जीत लाती गोल्ड मैडल

Leave a Reply