पायलट के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने के कुट्टी के बयान को हेमाराम चौधरी ने बताया भाजपा की बौखलाहट: प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने जयपुर आए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी ने दिया था बयान, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जल्द ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन करने का दिया था बयान, कुट्टी ने कहा था- ‘यूपी में जतिन प्रसाद ने समय रहते छोड़ दिया कांग्रेस को, अब उम्मीद है कि राजस्थान में सचिन पायलट भी जल्द ही कांग्रेस छोड़ होंगे बीजेपी में शामिल,’ अब पायलट खेमे के माने जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने कुट्टी के बयान पर किया पलटवार, चौधरी ने कहा- देशभर में कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट जी की कार्यशैली के चलते बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बौखलाहट भरी राजनीति करने पर उतर गयी है भाजपा, सचिन पायलट जी को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता द्वारा की गई टिप्पणी और भाजपा में शामिल होने की बात है कोरी अफवाह, सचिन पायलट जी हैं कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान एवं राष्ट्रीय स्तर के राजनेता, और उनको लेकर बयानबाज़ी सिर्फ़ भाजपा की ध्यान भटकाने की राजनीति का है हिस्सा,’ अब्दुल्ला कुट्टी के बयान के बाद से राजस्थान की सियासत में मचा हुआ है बवाल, पीएम मोदी की तारीफ कर बीते साल बीजेपी में शामिल होने वाले कुट्टी रह चुके हैं केरल कांग्रेस के दिग्गज नेता