‘विश्व आदिवासी दिवस’ पर ‘महाकुंभ’, ‘मीणा हाईकोर्ट’ में पारंपरिक बैलगाड़ी में पहुंचेंगे किरोड़ी मीणा: विश्व आदिवासी दिवस पर ‘मीणा हाईकोर्ट’ में भव्य आयोजन कुछ देर में पहुंचेंगे आयोजन के कर्ता धर्ता किरोड़ी लाल मीणा, टीटोली टोल प्लाजा से मीणा हाईकोर्ट तक बैलगाड़ी में पहुंचेंगे किरोड़ी लाल मीणा, आमागढ़ ध्वज विवाद में जीत के बाद आज का आय़ोजन है खास, दौसा के नांगल प्यारीवास में आदिवासी मीणा समाज का ‘महाकुंभ’, आदिवासी मीणा समाज में एकता का दिया जाएगा परिचय, देशभर से आए आदिवासी मीणा समाज के लोग, दिनभर आयोजनों की रहेगी धूम, दंगल, ढांचा गीत, कन्हैया दंगल, सुड्डा दंगल, आदिवासी लोक गीतों के होंगे आयोजन

पारंपरिक बैलगाड़ी में पहुंचेंगे 'बाबा'
पारंपरिक बैलगाड़ी में पहुंचेंगे 'बाबा'

Leave a Reply