मरीज के अस्पताल में भर्ती होने पर भी GST है तो सरकार ये बताएं कि मरने पर कितनी लगेगी- ममता: TMC ने कोलकाता में शहीद दिवस रैली का किया आयोजन, आयोजन के दौरान कोलकाता में हो रही है जमकर बारिश, शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए TMC प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साधा केंद्र पर निशाना, केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में कई खाद्य प्रदार्थो एवं अस्पताल के बेड पर लगाया है GST, इसे लेकर ममता ने कहा- ’21 जुलाई को बारिश होती ये ईश्वर,अल्लाह की मेहरबानी है और बारिश को देखकर BJP और सीपीआई (एम) हंस रही थी, लेकिन आप डटे रहे ham डटे रहे, भाजपा हर जगह सरकार तोड़ रही है, भाजपा का यही काम है, बंगाल में उन्होंने हमें हराने की कोशिश लेकिन हरा नहीं सकी, अब बीजेपी वालों की बुद्धि ख़राब हो गई है, वे पागल हो गए हैं, उन्होंने मूढ़ी पर GST लगाई है तो क्या भाजपा के लोग अब मूढ़ी नहीं खाएंगे, मिठाई, लस्सी, दही पर GST लगी है, लोग क्या खाएंगे? मरीज के अस्पताल में भर्ती होने पर भी GST… ये बताएं कि मरने पर कितनी GST लगेगी’