Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सोनिया गांधी ने जीता है पुरे देश का दिल, क्या कोई छोड़...

सोनिया गांधी ने जीता है पुरे देश का दिल, क्या कोई छोड़ सकता है प्रधानमंत्री का पद?- CM गहलोत: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ED की पूछताछ जारी, सोनिया से पूछताछ से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने AICC दफ्तर से मीडिया को किया संबोधित, कहा- ‘आज ED ने सोनिया जी को बुलाया है जिनके बारे में पूरा देश जानता है कि वो ऐसी नेता हैं, जिन्होंने पूरे देश का दिल जीता और जिस रूप में यूपीए का गठन किया, फील गुड, इंडिया शाइनिंग के नारों को हराया जोकि आर्टिफिशियल थे, मनमोहन सिंह को पीएम बनाया, आप ही बताइये कोई प्रधानमंत्री पद छोड़ सकता है क्या?, जिन्होंने भारतीय संस्कार-संस्कृति आत्मसात की, क्या-क्या बातें उनके बारे में नहीं कही जा रही थीं जब राजीव गांधी की शहादत हो गयी थी, इस सरकार को इतनी भी शर्म नहीं आती है आप किस महिला से किस रूप में कर रहे हैं व्यवहार, ED वाले उनके घर जाकर बयान ले सकते थे, मोतीलाल वोरा के बयान भी लिए गए थे घर जाकर, पर उनका रवैया बहुत ही निम्न स्तर का है उनको चिंता ही नहीं है देश क्या सोच रहा होगा’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
गहलोत-पायलट को पुलिस ने लिया हिरासत में, सोनिया से ED की पूछताछ के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शन: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी पहुंची ED दफ्तर, सोनिया गांधी से पूछताछ हुई शुरू, हो रही है रिकॉर्डिंग, प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में देश भर के कांग्रेसी दिग्गज पहुंचे दिल्ली, AICC दफ्तर से प्रवर्तन निदेशालय की तरफ कूच कर रहे कोंग्रेसी दिग्गजों को पुलिस ने लिया हिरासत, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पुलिस ने लिया हिरासत में, ED के खिलाफ आज कांग्रेस ने पूरे देश में किया है प्रदर्शन का ऐलान, इससे पहले AICC दफ्तर में पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम गहलोत ने साधा केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना, कहा- ‘सोनिया गांधी ने पूरे देश का दिल जीता है और किया है यूपीए का गठन, उन्होंने प्रधानमंत्री का पद छोडा था, यह एक साजिश है कांग्रेस को रोकने की, लेकिन विपक्ष केंद्र के खिलाफ उठाता रहेगा अपनी आवाज’
Next article
मरीज के अस्पताल में भर्ती होने पर भी GST है तो सरकार ये बताएं कि मरने पर कितनी लगेगी- ममता: TMC ने कोलकाता में शहीद दिवस रैली का किया आयोजन, आयोजन के दौरान कोलकाता में हो रही है जमकर बारिश, शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए TMC प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साधा केंद्र पर निशाना, केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में कई खाद्य प्रदार्थो एवं अस्पताल के बेड पर लगाया है GST, इसे लेकर ममता ने कहा- ’21 जुलाई को बारिश होती ये ईश्वर,अल्लाह की मेहरबानी है और बारिश को देखकर BJP और सीपीआई (एम) हंस रही थी, लेकिन आप डटे रहे ham डटे रहे, भाजपा हर जगह सरकार तोड़ रही है, भाजपा का यही काम है, बंगाल में उन्होंने हमें हराने की कोशिश लेकिन हरा नहीं सकी, अब बीजेपी वालों की बुद्धि ख़राब हो गई है, वे पागल हो गए हैं, उन्होंने मूढ़ी पर GST लगाई है तो क्या भाजपा के लोग अब मूढ़ी नहीं खाएंगे, मिठाई, लस्सी, दही पर GST लगी है, लोग क्या खाएंगे? मरीज के अस्पताल में भर्ती होने पर भी GST… ये बताएं कि मरने पर कितनी GST लगेगी’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img