सोनिया गांधी ने जीता है पुरे देश का दिल, क्या कोई छोड़ सकता है प्रधानमंत्री का पद?- CM गहलोत: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ED की पूछताछ जारी, सोनिया से पूछताछ से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने AICC दफ्तर से मीडिया को किया संबोधित, कहा- ‘आज ED ने सोनिया जी को बुलाया है जिनके बारे में पूरा देश जानता है कि वो ऐसी नेता हैं, जिन्होंने पूरे देश का दिल जीता और जिस रूप में यूपीए का गठन किया, फील गुड, इंडिया शाइनिंग के नारों को हराया जोकि आर्टिफिशियल थे, मनमोहन सिंह को पीएम बनाया, आप ही बताइये कोई प्रधानमंत्री पद छोड़ सकता है क्या?, जिन्होंने भारतीय संस्कार-संस्कृति आत्मसात की, क्या-क्या बातें उनके बारे में नहीं कही जा रही थीं जब राजीव गांधी की शहादत हो गयी थी, इस सरकार को इतनी भी शर्म नहीं आती है आप किस महिला से किस रूप में कर रहे हैं व्यवहार, ED वाले उनके घर जाकर बयान ले सकते थे, मोतीलाल वोरा के बयान भी लिए गए थे घर जाकर, पर उनका रवैया बहुत ही निम्न स्तर का है उनको चिंता ही नहीं है देश क्या सोच रहा होगा’
RELATED ARTICLES