अहंकार और तानाशाही पर ‘सत्य’ पड़ेगा भारी, दबाई जा रही है देश की जनता की आवाज- राहुल: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ED की पूछताछ जारी, तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर इशारों इशारों में अन्य मुद्दों के साथ साधा केंद्र पर निशाना, संसद में विपक्ष द्वारा उठाई जा रही मांगों को लेकर चर्चा ना होने पर भी राहुल ने कैसा तंज, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘GST पर चर्चा करो – सदन स्थगित, महंगाई पर चर्चा करो – सदन स्थगित, अग्निपथ पर चर्चा करो – सदन स्थगित, एजेंसियों के दुरूपयोग पर चर्चा करो – सदन स्थगित, आज सरेआम, देश की जनता की आवाज़ दबाई जा रही है, इस अहंकार और तानाशाही पर ‘सत्य’ भारी पड़ेगा’, वहीं सोनिया गांधी से ED दफ्तर में हो रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कर रही है देशभर में विरोध प्रदर्शन, नेशनल हेराल्ड केस ED राहुल गांधी से पहले ही कर चूका है करीब 50 घंटे तक पूछताछ
RELATED ARTICLES