अगर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत 50 रुपये से भी लानी है नीचे तो बीजेपी को पूरी तरह हराना होगा- राउत: दिवाली पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती कर देश की जनता को दी थोड़ी राहत, तो वहीं देश के कई राज्यों में हुए उपचुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शनं के बाद केंद्र सरकार ने अन्य विपक्षी दलों को दे दिया एक और मुद्दा, पेट्रोल डीजल के उत्पाद शुल्क में कटौती को लेकर बोले शिवसेना सांसद संजय राउत- ईंधन की कीमत 100 रुपये से ऊपर बढ़ाने के लिए किसी को भी होना पड़ता है बहुत कठोर, उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमत में पांच रुपये की कर दी कमी, अगर कीमत को 50 रुपये से नीचे लाना है तो बीजेपी को पूरी तरह हराना होगा, यह मेरा है दावा कि जनता को दिवाली मनाने के लिए लेना पड़ा और महंगाई की वजह से नहीं है उत्सव का कोई माहौल’