‘मोदी केदारबाबा के दर्शन कम, अपना दर्शन दे रहे हैं ज्यादा’- पीएम के केदारनाथ दौरे पर रावत का तंज

पीएम मोदी ने केदारनाथ में किया 130 करोड़ परियोजनाओं का उद्धघाटन, साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में किया आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण, वर्ष 2013 की विनाशकारी बाढ़ का जिक्र करते हुए किया पीएम हुए भावुक, तो पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के लाइव प्रसारण पर कांग्रेस का तंज भरा अंदाज

पीएम के केदारनाथ दौरे पर रावत का तंज
पीएम के केदारनाथ दौरे पर रावत का तंज

Politalks.News/Kedarnath. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुँच 130 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का उद्धघाटन किया. साथ ही पीएम मोदी ने केदारनाथ में 12 फीट लंबी आदि शंकराचार्य की मूर्ति का लोकार्पण भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आज आप सभी लोग आदि शंकराचार्य की समाधि के उद्धाटन के साक्षी हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब भी मैं केदारनाथ आता हूँ तो यहां के कण-कण से जुड़ जाता हूं. अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने गर्भगृह में पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तबाही के बाद केदारनाथ धाम क्या पहले से अधिक शान के साथ खड़ा होगा? ये पहले लोग सोचते थे लेकिन अब केदारनाथ फिर आन-बान-शान के साथ खड़ा है और ये विकास कार्य ईश्वर की कृपा से संभव हुआ है. वहीं पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने तंज कस्ते हुए कहा कि पीएम मोदी केदारबाबा के दर्शन कम कर रहे हैं बल्कि बाबा का नाम लेकर अपना दर्शन दे रहे हैं.

शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर के मुख्यद्वार पर पुजारियों ने माथे पर चन्दन का लेप लगाकर स्वागत किया. पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की और रूद्राभिषेक किया. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का चारों धाम बद्रिकाश्रम ज्योतिर्पीठ बदरीनाथ, द्वारिका पीठ, पुरी पीठ व रामेश्वरम और 12 ज्योतिर्लिंगों सहित देशभर के शिवालयों में सीधा प्रसारण किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर पहुंच, एक ही शिला को काटकर बनाई गई शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने प्रतिमा के समक्ष बैठकर अराधना की.इस दौरान वहां मौजूद लोगों से पीएम मोदी ने कहा कि आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का दृश्य अद्भुत था. उस समाधि के आगे बैठना दिव्य अनुभूति है.

यह भी पढ़े: सरयु किनारे सियासी दिवाली में योगी के शब्दबाण- पहले रामभक्तों पर चली थीं गोलियां, अब होगी पुष्पवर्षा

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज आप सभी आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुनर्स्थापना के साक्षी बन रहे हैं. ये भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहुत अलौकिक दृश्य है.  हमारे उपनिषदों में, आदि शंकराचार्य जी की रचनाओं में कई जगह नेति-नेति कहकर एक भाव विश्व का विस्तार दिया गया है. रामचरित मानस को भी हम देखें तो इसमें में अलग तरीके से ये भाव दोहराया गया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि रामचरित मानस में कहा गया है- ‘अबिगत अकथ अपार, नेति-नेति नित निगम कह’ अर्थात्, कुछ अनुभव इतने अलौकिक, इतने अनंत होते हैं कि उन्हें शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता. बाबा केदारनाथ की शरण में आकर मेरी अनुभूति ऐसी ही होती है.

इस दौरान पीएम मोदी थोड़े भावुक भी हो गए. 2013 में आई विनाशकारी बाढ़ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था. जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा. 2013 में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद शून्य से कम तापमान में केदारपुरी में हुए पुनर्निर्माण कार्यों का श्रेय बाबा केदार को दिया. उन्हानें कहा कि बिना उनके आशीर्वाद के यह कार्य संभव ही नहीं हो सकता है.

यह भी पढ़े: दिवाली पर एक जाजम पर आएगा सैफई परिवार! ‘मुलायम’ हुए अखिलेश बोले- होगा चाचा का सम्मान

वहीं कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिस तरह का अनुशासन दिखाया, वो  भी बहुत सराहनीय है. भौगोलिक कठिनाइयों को पार कर आज उत्तराखंड ने, उत्तराखंड के लोगों ने 100 प्रतिशत सिंगल डोज़ का लक्ष्य हासिल कर लिया है. ये उत्तराखंड की ताकत है, सामर्थ्य है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने तंज कसा है. हरीश रावत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी केदारबाबा के दर्शन कम कर रहे हैं और केदारबाबा का नाम लेकर अपना दर्शन दे रहे हैं. हरीश रावत ने बढ़ती महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश में इस सरकार ने महंगाई बढ़ा दी है और इस बारे में ये कोई बात नहीं करना चाहते. हरीश रावत ने कहा कि आज कांग्रेस हर ज़िले में जहां-जहां ज्योतिर्लिंग है वहां जलाभिषेक कर रही है. हम शिव, गंगा और देव भक्त हैं और अपने ही शिवालय में जाकर पूजा करते हैं, हम दिखावा नहीं करते.

Leave a Reply