बिहार में हुई 33 लोगों की मौत, भड़के तेज-लालू- ‘नीतीश नहीं बोलेंगे कुछ, शराब माफिया हो जाएगा नाराज’: बिहार में जहरीली शराब पीने से बीते 3 दिन में हुई 33 लोगों की मौत, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत पर भड़के बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, कहा- बिहार की नीतीश-भाजपा सरकार ने महंगाई-बेराजगारी से जनता का दिवाला निकालने एवं निवाला छीनने के साथ ही पिछले सप्ताह शराब से ली है 50 से अधिक लोगों की जान, मुख्यमंत्री दो शब्द संवेदना के भी प्रकट नहीं करेंगे, क्योंकि, इससे उनके द्वारा संरक्षित शराब माफिया हो जाएगा नाराज’, तो वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इन चीखों का गड़बड़ डीएनए वाली एनडीए सरकार और तीन नंबरिया पार्टी के मुखिया पर नहीं पड़ता कोई फर्क, जहरीली शराब से बिहार में दिवाली के दिन सरकार द्वारा 35 से अधिक लोग मारे गए, हां… किसी की सनक से बिहार में कागजों पर शराबबंदी है, अन्यथा है खुली छूट, क्योंकि, ब्लैक में मौज और लूट है’

बिहार में हुई 33 लोगों की मौत, भड़के तेज-लालू
बिहार में हुई 33 लोगों की मौत, भड़के तेज-लालू

Leave a Reply