अखिलेश-मायावती से कर सकते हैं गठबंधन तो अंसारी से उन्हें क्या दिक्कत- राजभर देंगे मुख्तार को टिकट: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बचे हैं अब कुछ ही दिन शेष, इससे पहले सूबे की राजनीति होने वाली है और भी ज्यादा दिलचस्प, हाल ही में आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव (सपा) एवं ओमप्रकाश राजभर (सुभासपा) ने एक साथ आने का लिया था निर्णय, तो वहीं राजभर के एक निर्णय ने अखिलेश को डाला असमंजस में, ओम प्रकाश राजभर ने आगमी चुनाव के लिए बाहुबली नेता एवं विधायक मुख़्तार अंसारी को मऊ विधानसभा सीट से टिकट देने का किया एलान, शुक्रवार को ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘हम मुख्तार अंसारी को मऊ से विधानसभा का टिकट देने को हैं तैयार लेकिन यह मुख्तार अंसारी पर करता है निर्भर कि वह सुभासपा के उम्मीदवार के रूप में लड़ते हैं चुनाव या फिर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर’, साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी को समर्थन देने को तैयार होंगे, तो राजभर बोले- जब सरकार बनानी है तो समर्थन में नहीं होनी चाहिए कोई दिक्कत, जब अखिलेश यादव मायावती से कर सकते हैं गठबंधन तो फिर मुख्तार अंसारी को समर्थन देने में उन्हें नहीं होगी कोई समस्या’

राजभर देंगे मुख्तार को टिकट
राजभर देंगे मुख्तार को टिकट

Leave a Reply