किसानों को लेकर बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल- ‘वो तो हैं निकम्मे लोग, अब तो हो चुके हैं पूरी तरह नंगे: बीते करीब एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत किसानों को लेकर एक और बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल आये सामने, BJP के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने दिया विवादित बयान, एक वायरल वीडियो में पत्रकारों से बोले जागड़ा- किसान तो हैं निकम्मे लोग, गांव के दारूबाज, निकम्मे और निठल्ले लोग हैं ये, ना वो घरवालों के बस के और न गांववालों के, ये सारे के सारे हैं बैड एलिमेंट, उनके ऊपर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती, सिंघु बॉर्डर पर एक को अंग काट काट कर मारा, इससे वो समाज के सामने भी हो गए हैं नंगे, बॉर्डर पर बैठे हुए हैं बैड एलिमेंट, वहां नहीं हैं कोई किसान, अब धीरे-धीरे हो रहा है समाज में इनका विरोध’, यह पहला मौका नहीं है जब सांसद साहब ने किसानों को लेकर दिया है विवादित बयान, इसी साल 20 मार्च को उन्होंने आंदोलन में शामिल किसानों को बताया था मुफ्त की दारू और मुफ्त की रोटियां तोड़ने वाला

किसानों को लेकर बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल
किसानों को लेकर बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल

Leave a Reply