‘बधाई’ होर्डिंग की दिल्ली तक चर्चा, सीएम गहलोत और सीनियर नेताओं को दरकिनार कर लगाई केवल पायलट की फोटो: बांदीकुई में दीपावली की बधाई का होर्डिंग बना चर्चा का विषय, नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से बांदीकुई में हर चौराहे पर लगाई गए हैं दीपावली के बधाई होर्डिंग, शहर भर में लगाए गए है बड़े-बड़े होर्डिंग बने सियासी चर्चा का विषय, होर्डिंग में एक तरफ बांदीकुई विधायक और पीसीसी महासचिव जीआर खटाना और उनकी पत्नी गीता खटाना की फोटो और दूसरी तरफ लगाई गई है पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की फोटो, केवल पायलट की फोटो लगे ये पोस्टर बने हुए हैं बांदीकुई से जयपुर और दिल्ली तक चर्चा का विषय, इन होर्डिंग्स में ना तो है सीएम गहलोत का और ना ही है पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का फोटो, यहां तक की इन होर्डिंग्स में आलाकमान सोनिया और राहुल गांधी का भी नहीं लगाया गया है फोटो, जीआर खटाना विधायक के साथ हैं पीसीसी में महासचिव भी, बांदीकुई कांग्रेस कमेटी की ओर से लगाए गए ये होर्डिंग क्या नहीं है AICC और पीसीसी की अवेहलना? दिल्ली और जयपुर को ‘बायपास’ कर केवल लगाया गया पायलट का फोटो, सियासी गलियारों में उठ रहे हैं सवाल, क्या जानबूझकर नहीं लगाए गए हैं सीनियर नेताओं के फोटो?, वहीं कल भी करीब 5 करोड़ के शिलान्यास समारोह में भी नहीं था सीएम गहलोत का फोटो, बांदीकुई में 56 विकास कार्यों के शिलान्यास का हुआ था वर्चुअल कार्यक्रम, इससे पहले भी पिछले दिनों बांदीकुई में सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘पायलट आ रहा है’ के पोस्टर थे पोस्ट, जिसको आनन-फानन में हटवाया गया था विधायक खटाना की ओर से, अब एक बार फिर कांग्रेस कमेटी बांदीकुई व विधायक खटाना द्वारा लगवाए गए होर्डिंग्स बने चर्चा का विषय, जीआर खटाना माने जाते हैं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सिपहसालार