अगर पैसे यूं ही बढ़ते रहे तो आगमी विधानसभा चुनाव तक पेट्रोल की कीमत हो जाएगी 275 रु. लीटर- अखिलेश: पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि ने तोड़ी आम आदमी की कमर, भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन तेल के दामों में की 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी, पिछले 12 दिनों में 10वीं बार हुई है यह बढ़ोतरी, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, ट्वीट कर लिखा- ‘जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूँ ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रु लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रु. लीटर हो जाएगा, ये है भाजपाई महंगाई का गणित!’ खैर आज की बढ़ोतरी के बाद उत्तरप्रदेश में पेट्रोल का रेट 102.52 रुपये और डीजल का रेट हुआ 92.98 रुपये प्रति लीटर

अखिलेश के निशाने पर भाजपा
अखिलेश के निशाने पर भाजपा

Leave a Reply