AAP नेता संपर्क कर दे रहे बड़े पद का लालच, महत्वकांक्षी नेता छोड़ रहे पार्टी- कांग्रेस MLA का दावा: हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी जबरदस्त एंट्री की तैयारी, कांग्रेस और भाजपा से जुड़े कई नेता थाम रहे AAP का दामन, इस बीच कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह ने लगाया बड़ा आरोप- ‘आप’ के नेता उनसे संपर्क कर रहे हैं और पार्टी में शामिल होने के लिए दिया जा रहा है लालच, सीधे बड़े पद का दिया रहा है लालच, हमें दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दी है राजनीतिक शिक्षा, नहीं आना चाहिए किसी के लालच में, इसलिए मैं किसी पार्टी में शामिल होने बजाए राजनीति छोड़ना समझूंगा बेहतर, मौकापस्त लोग छोड़ रहे हैं पार्टी, अगर वे किसी लायक होते तो कांग्रेस या भाजपा उन्हें दे देती टिकट, चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले और अति महत्वकांक्षी लोग ही शामिल हो रहे आप में, आम आदमी पार्टी का नहीं है कोई विचार और वे केवल प्रलोभन की कर रहे हैं राजनीति’ अनिरूद्ध सिंह शिमला के कुसुमपट्टी से है कांग्रेस विधायक

कांग्रेस MLA का दावा
कांग्रेस MLA का दावा

Leave a Reply