धोखे से हुआ है AAP पार्टी का जन्म, ये है एक बच्चा पार्टी, जिसके नहीं टूटे हैं दूध के दांत- अनिल विज का तंज: पंजाब में बंपर जीत के बाद मान सरकार ले रही है एक के बाद एक कई बड़े फैसले, मान सरकार ने चंडीगढ़ पर ठोक दिया है दावा, चंडीगढ़ को पंजाब में शामिल करने का प्रस्ताव विधानसभा से हुआ पारित, मान सरकार के फैसले पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने साधा निशाना कहा- पंजाब में जो सरकार आई है.. उसके दूध के दांत भी नहीं टूटे, बच्चा पार्टी है ये… इसे नही हैं मुद्दों की समझ’, आम आदमी पर तंज कसते हुए विज ने कहा- ‘धोखे से हुआ है इस पार्टी का जन्म, अन्ना हजारे के आंदोलन में कहीं भी ये एजेंडा नहीं था कि बनाई जाएगी राजनीतिक पार्टी’

अनिल विज का तंज
अनिल विज का तंज

Leave a Reply