यदि आमजन ने पूर्व की तरह सतर्कता नहीं बरती तो सरकार को लेने ही पड़ेंगे सख्त फैसले- गहलोत: राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई चिंता, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जनता से की अपील, सीएम गहलोत ने लिखा ‘‘कोरोना से जीती हुई जंग कहीं हम हार ना जाएं’ 11 मार्च को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 203 मामले आए थे। 22 मार्च को यह संख्या 602 पहुंच गई है। 11 दिन में ही कोरोना के नए मामलों की संख्या करीब 3 गुना बढ़ गई है, अगर अभी भी लापरवाही बरती गई तो स्थिति बिगड़ सकती है इसलिए मास्क लगाएं, हाथ धोएं एवं सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखें, यदि आमजन ने पूर्व की तरह सतर्कता नहीं बरती तो सरकार को लेने ही पड़ेंगे सख्त फैसले, प्रदेश सरकार कठोर फैसलों की बजाय आमजन के सहयोग से कोरोना को निंयत्रित करना चाहती है, आप सभी से पुन: अपील है कि कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह पालना कर सरकार एवं प्रदेशवासियों का करें सहयोग

यदि आमजन ने पूर्व की तरह सतर्कता नहीं बरती तो सरकार को लेने ही पड़ेंगे सख्त फैसले- गहलोत
यदि आमजन ने पूर्व की तरह सतर्कता नहीं बरती तो सरकार को लेने ही पड़ेंगे सख्त फैसले- गहलोत
Google search engine