फटी जींस वाले बयान पर तीरथ को मिला शिवराज की मंत्री का साथ, उषा ठाकुर ने बताया अपशुकन

सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान का समर्थन करते हुए उषा ठाकुर ने कहा लड़कियों को मर्यादा में रहना चाहिए, भारतीय संस्कृति में फटे कपड़े पहनना माना जाता है अपशकुन- उषा ठाकुर

img 20210323 105641
img 20210323 105641

Politalks.News/MadhyPradesh. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान को लेकर मचा सियासी तूफान पूरी तरह थमा भी नहीं कि शिवराज सरकार में मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि लड़कियों को मर्यादा में रहना चाहिए. देश-प्रदेश की युवतियों को सलाह देते हुए उषा ठाकुर ने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति में फटे कपड़े पहनना अपशकुन माना जाता है.

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि वह तीरथ सिंह की बात से पूरा इत्तेफाक रखती हैं. उन्हें लगता है कि लड़कियों को रिप्ड जींस नहीं पहनना चाहिए. उषा ठाकुर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में फटे हुए कपड़ों को पहनना अपशकुन माना गया है. इसके साथ ही संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने पहले तो लड़कियों को मर्यादा में रहने की नसीहत दे दी, फिर बता संभालते हुए बोलीं कि वैसे भी एमपी की लड़कियां मर्यादा में रहती हैं, लेकिन जो फटे कपड़े पहन रही हैं उन्हें अपनी संस्कृति और संस्कारों की चिंता करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सरकार का मतलब एलजी वाला बिल लोकसभा में हुआ पास, केजरीवाल ने बताया जनता का अपमान

गौरतलब है कि, हाल ही में उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री बनने के कुछ दिन बाद ही लड़कियों के द्वारा फटी जींस नहीं पहनने का उपदेश देते हुए एक विवादित बयान दे दिया था. जिसके बाद पूरे देश में सीएम रावत के उक्त बयान की आलोचना हुई थी और साथ ही वे कई लोगों के निशाने पर भी रहे.

आपको बता दें, मुख्यमंत्री रावत को घिरता देख उनकी पत्नी डॉ. रश्मि रावत उनके बचाव में आगे आई थीं. तीरथ के बचाव में वीडियो जारी करते हुए मिस मेरठ रही रश्मि रावत ने कहा कि तीरथ ने जिस संदर्भ में यह बात कही है, उसका गलत मतलब निकाला गया है. उनके अनुसार, सिर्फ एक शब्द को पकड़कर विपक्षियों ने मुद्दा बना लिया है. डॉ. रश्मि रावत का कहना था कि तीरथ का मानना है कि महिलाओं की भागीदारी समाज और देश निर्माण के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. रावत ने कहा कि महिलाएं हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाएं, हमारी पहचान को बचाएं, हमारी वेशभूषा को बचाएं.

Google search engine