अगर कोई ऑक्सीजन की सप्लाई रोकता है तो हम उसे फांसी पर लटका देंगे- दिल्ली हाईकोर्ट हुआ सख्त: दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मचा हाहाकार, कई अस्पतालों ने लगाई हाईकोर्ट से गुहार, इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट हुआ सख्त, कहा- अगर केंद्र, राज्य या स्थानीय में कोई अधिकारी ऑक्सीजन सप्लाई में डाल रहा है अड़चन, तो हम उसे बख्शेंगे नहीं बल्कि फांसी पर लटका देंगे, महाराजा अग्रसेन अस्पताल की एक याचिका पर जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने की यह टिप्पणी, कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की सांसों पर आया संकट, तो महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने जल्द से जल्द ऑक्सीजन दिलाने के लिए दायर की दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका, हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा- वह बताए कि कौन ऑक्सीजन की आपूर्ति को कर रहा है बाधित, हम उस व्यक्ति को फांसी पर लटका देंगे, हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे,’ कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि वह स्थानीय प्रशासन के ऐसे अधिकारियों के बारे में केंद्र को भी बताए ताकि वह उनके खिलाफ कर सके कार्रवाई

02 09 2020 courtdelhi 20698789
02 09 2020 courtdelhi 20698789

Google search engine