किसी ने भ्रष्टाचार या गड़बड़ी की तो जाएगा जेल, पिसवाउंगा चक्की- शिवराज की अधिकारियों को चेतावनी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को शहडोल के पालीटेक्निक ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में की शिरकत, शिवराज ने यहां कहा- ‘जनजातीय क्षेत्रों में राशन लेने में एक दिन की मजदूरी का नुकसान होने की बात सामने आने पर राशन आपके ग्राम योजना की गई शुरू, मेरे गरीब भाई-बहनों के राशन में किसी ने किया भ्रष्टाचार या हुई गड़बड़ी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, सीधे भेज दिया जाएगा जेल, अगर कोई गलत तरीके से कोई काम करेगा तो उसे जेल में पिसवाऊंगा चक्की’, सीएम शिवराज ने मंच से अधिकारियों की खिंचाई करते हुए कहा- ‘एक बात सुन लो कमिश्नर, अगर मकान के निर्माण में गड़बड़ी हुई हो तो अच्छा नहीं होगा, कहीं न कहीं है कुछ गड़बड़, मैं जांच करवाऊंगा और गलत पाए जाने पर किसी को नहीं छोडूंगा’
RELATED ARTICLES