2024 में रिटायर होंगे पीएम मोदी तो कौन होगा उत्तराधिकारी? शाह और योगी के बीच है कांटे की टक्कर: इंडिया टुडे ग्रुप सी वोटर सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच है कड़ी टक्कर, अमित शाह को 25 प्रतिशत जबकि 24 प्रतिशत लोग यह चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ हों पीएम मोदी के उत्तराधिकारी, दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर के बीच सिर्फ 1% वोटों का ही है अंतर, वहीं नितिन गडकरी तीसरे नंबर पर तो राजनाथ सिंह हैं चौथे नंबर पर, गडकरी को इस मामले में 15% जबकि 9% लोग राजनाथ सिंह को देखना चाहते हैं पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में, टॉप 5 की लिस्ट में एक और नाम शामिल है और वो हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जिन्हें 4 प्रतिशत लोगों के मिले हैं वोट, आखिर पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर क्यों हो रही है इतनी चर्चा, क्योंकि बीजेपी ने 75+ नेताओं को राजनीति से रिटायर करने की बना रखी है नीति, मोदी का जन्म हुआ था 17 सितंबर, 1950 को, इस हिसाब से 2024 में 74 साल के हो जांएगे पीएम मोदी, और बीजेपी को माना जाता है सिद्धांतो वाली पार्टी तो रिटायर होंगे मोदी!

img 20220812 103348
img 20220812 103348

Leave a Reply