मुझे नहीं ईडी, सीबीआई, IT का डर, 2024 आने दीजिये सब कुछ देख लेंगे, मैंने नहीं दिया BJP को धोखा- नीतीश: बिहार की सियासत में हुए बड़े सियासी परिवर्तन के बाद से वार पलटवार का दौर पहुंच चूका है चरम पर, पटना में शुक्रवार को आयोजित ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर किया पलटवार, बोले नीतीश- ‘बीजेपी के नेता जो कहते हैं की हमने उन्हें धोखा दिया ऐसा नहीं है, हमने नहीं दिया बीजेपी को धोखा, 2020 में भी हम नहीं बनना चाहते थे मुख्यमंत्री, लेकिन दबाव के कारण बने, बहुत दिनों तक बर्दास्त किया लेकिन बाद में पार्टी के नेताओं ने ही कह दिया कि अब नहीं रहना NDA के साथ तो हमने कह दिया अलविदा और फिर लौटकर अपनी पुरानी जगह आ गए,’ वहीं ED -CBI से जुड़े सवाल पर बोले नीतीश- मुझे नहीं लगता ED सीबीआई से डर, संविधान का किस तरह हो रहा है प्रयोग सब देख रहे हैं, 2024 आने दीजिये सबको देख लेंगे’

'मुझे नहीं ईडी, सीबीआई, IT का डर'
'मुझे नहीं ईडी, सीबीआई, IT का डर'

Leave a Reply