कांग्रेस विधायक के दामाद ने उजाड़ दीं कई जिंदगियां, एसयूवी ने रिक्शे को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत: बीते गुरुवार की शाम जब सारा देश अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन की बांट रहा था खुशियां, तब किसी की घोर लापरवाही ने हमेशा के लिए छीन ली कुछ परिवारों की खुशियां, गुजरात के आणंद में एसयूवी की ऑटो रिक्शा और बाइक से टक्कर में 6 लोगों की हो गई मौत, कांग्रेस विधायक पुनमभाई माधभाई परमार का दामाद केतन पाढियार चला रहा था एसयूवी को, आणंद पुलिस का कहना है कि आरोपी को कर लिया गया है गिरफ्तार, अब आरोपी हमेशा पढ़ियार को ही माना जाएगा ये आने वाला वक़्त बताएगा, क्योंकि अक्सर ऐसे मामलों में एक गरीब ड्राइवर आ जाता है घटना की जिम्मेदारी लेने, वैसे बताया जा रहा है कि केतन पाढियार पर लागू कर दी गई है आईपीसी की धारा 304, जिला पुलिस अधीक्षक अजीत राजियान ने कहा कि केतन पाढियार कथित तौर पर चला रहा था एसयूवी, हादसे के बाद वह गाड़ी छोड़कर हो गया था मौके से फरार, कांग्रेस विधायक पुनमभाई माधभाई परमार का दामाद है केतन पाढियार मृतक जिले के सोजित्रा और बोरियावी गांव के रहने वाले थे और रक्षाबंधन का त्योंहार मनाकर लौट रहे थे

img 20220812 091636
img 20220812 091636

Leave a Reply