तेजस्वी का बड़ा चैलेंज- CBI, IT और ED के लोगों का मोस्ट वेलकम, आओ मेरे घर में ही खोल लो दफ्तर: बिहार में हुए बड़े सियासी खेला के बाद सूबे के उपमुख्यमंत्री बने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जबरदस्त फोरम में तो हैं ही, बल्कि अब बहुत बोल्ड भी हो गए है, तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए सारी केंद्रीय जांच एजेंसियों को कर दिया बड़ा चैलेंज, केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को खुला चैलेंज करते हुए तेजस्वी ने कहा- “करने दीजिए ना भाई सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स. आओ भैया, मोस्ट वेलकम. हम तो न्योता देते हैं सीबीआई, इनकम टैक्स के लोगों को, ईडी के लोगों को कि आओ मेरे घर में ही खोल लो दफ्तर”, इस मौके पर खुलकर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब हम वो तेजस्वी यादव नहीं हैं जिसको मूंछ भी नहीं था तब सीबीआई ने किया था केस, इतने दिन हो गए, क्या हुआ उसमें, अब तो हमारे पास भी है सात साल का अनुभव, इसमें दो बार रह चुके हैं नेता विरोधी दल और दो बार बन गए डिप्टी सीएम,’ वहीं बीजेपी के आरजेडी-जेडीयू की दोस्ती सांप और नेवले वाले बयान पर बोले तेजस्वी- जिनकी छाती पर सांप लोट रहा है वो और क्या बोलेंगे