पायलट-सिंधिया जैसे नेताओं की अगर पार्टी में होगी उपेक्षा, तो इससे कांग्रेस को नुकसान ही होगा- कठूमर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के माने जाने वाले कांग्रेस विधायक बाबूलाल कठूमर ने सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने में सचिन पायलट का था बहुत बड़ा हाथ, ऐसे ही कमलनाथ की सरकार बनाने में ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी था बड़ा हाथ, ऐसे नेताओं की उपेक्षा से फर्क तो पड़ा ही है, अब चुनाव में बचा है केवल डेढ़ साल ही, ऐसे में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कुछ तो करना ही होगा,’ पत्रकारों द्वारा संयम लोढ़ा के गांधी और नेहरू परिवार की गुलामी वाले बयान के सवाल के जवाब के बीच मे कांग्रेस विधायक बाबूलाल कठूमर ने सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों का जिक्र करते हुए यहां तक कह दिया कि सिंधिया और सचिन पायलट जैसे नेताओं की अगर कांग्रेस में होती है उपेक्षा, तो इससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान ही होगा, एक बार पहले भी पायलट के समर्थन में बयान दे चुके बाबूलाल कठूमर, लेकिन इस बार कठूमर के बयान की टाइमिंग ने प्रदेश की सियासत में फिर ला दी है गरमाहट
RELATED ARTICLES