पेट्रोल-डीजल के बाद PNG-CNG के बढ़े दाम
Related
Previous article पायलट-सिंधिया जैसे नेताओं की अगर पार्टी में होगी उपेक्षा, तो इससे कांग्रेस को नुकसान ही होगा- कठूमर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के माने जाने वाले कांग्रेस विधायक बाबूलाल कठूमर ने सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने में सचिन पायलट का था बहुत बड़ा हाथ, ऐसे ही कमलनाथ की सरकार बनाने में ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी था बड़ा हाथ, ऐसे नेताओं की उपेक्षा से फर्क तो पड़ा ही है, अब चुनाव में बचा है केवल डेढ़ साल ही, ऐसे में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कुछ तो करना ही होगा,’ पत्रकारों द्वारा संयम लोढ़ा के गांधी और नेहरू परिवार की गुलामी वाले बयान के सवाल के जवाब के बीच मे कांग्रेस विधायक बाबूलाल कठूमर ने सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों का जिक्र करते हुए यहां तक कह दिया कि सिंधिया और सचिन पायलट जैसे नेताओं की अगर कांग्रेस में होती है उपेक्षा, तो इससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान ही होगा, एक बार पहले भी पायलट के समर्थन में बयान दे चुके बाबूलाल कठूमर, लेकिन इस बार कठूमर के बयान की टाइमिंग ने प्रदेश की सियासत में फिर ला दी है गरमाहट
Next article कर्नाटक में मंदिरों के बाहर बैनर लगाकर गैर हिंदुओं से दुकानें न लगाने को कहा, प्रशासन ने झाड़ा पल्ला: कर्नाटक में अभी हिजाब विवाद ठंडा भी नहीं पड़ा है कि यहां एक समुदाय विशेष के खिलाफ लगाए गए पोस्टर्स बने चर्चा का विषय, कर्नाटक के कई मंदिरों में लगाया गया एक विवादित बैनर, जिसमें मुस्लिम संगठनों से मंदिरों के पास लगने वाले मेलों में दुकान या स्टॉल न लगाने की लिखी है बात, हालांकि, मंदिरों का मैनेजमेंट संभालने वाली कमेटियों ने ऐसे किसी भी आदेश को जारी करने से किया इनकार, राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अब्दुल अजीम ने कहा- ‘गैर-हिंदुओं को दुकानें नहीं लगाने देने के बारे में मंदिर प्रशासन से चल रही है बातचीत, मामले को सुलझा लिया जाएगा जल्द’, मंदिर कमेटियों के इनकार के बाद इन बैनर्स को लगाने वालों का नहीं चल पाया है पता, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पीछे राइट विंग यानी दक्षिणपंथी हिंदू समूहों के हो सकते हैं सदस्य, कर्नाटक के मैंगलोर जिले के पास बप्पनाडु दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में 20 अप्रैल वार्षिक मेले का किया जाना है आयोजन, मेले में स्टॉल लगाने को लेकर मंदिर की जमीन की होगी नीलामी, इसमें मुस्लिम संगठनों को हिस्सा लेने से किया गया मना