मुकेश सहनी को लगा बड़ा झटका, पार्टी में हुई बड़ी फूट, VIP के सभी तीन विधायक हुए BJP में शामिल: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी को लगा एक और बड़ा झटका, सहनी की पार्टी वीआईपी में बीजेपी ने लगाई बड़ी सेंध, VIP के सभी तीन विधायक हुए बीजेपी में शामिल, पार्टी के तीनों विधायक राजू सिंह, मिश्री लाल और स्वर्णा सिंह विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से मुलाक़ात के बाद हुए भाजपा में शामिल, विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों विधायकों को दी मान्यता, सूत्रों के अनुसार राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ वीआईपी पार्टी के तीनों विधायकों ने की थी विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात, ऐसे में अब मुकेश सहनी रह गए हैं बिलकुल अकेले, दो महीने के अंदर मुकेश सहनी के एमएलसी का कार्यकाल भी हो रहा है समाप्त, जिसके बाद जा सकता है उनका मंत्री पद भी, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने NDA से अलग होने की कही थी बात
RELATED ARTICLES