पंजाब के लिए आज लूंगा ऐतिहासिक फैसला- मान के ट्वीट ने बढ़ाई हलचल, चुनावी वादे पूरे करने में जुटी AAP: भगवंत मान ने बुधवार को क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में ली पंजाब के सीएम पद की शपथ, अपनी शपथ के अगले ही दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान लेने जा रहे बड़ा फैसला, मान ने ट्वीट कर दी इस बात की जानकारी, मान ने ट्वीट कर बताया- ‘पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने नहीं लिया होगा ऐसा फैसला, कुछ ही देर में करुंगा ऐलान…’ अब तक साफ नहीं क्या फैसला लेने जा रहे मान, कयास लगाए जा रहे हैं कि बिजली फ्री करने का किया जा सकता ऐलान, आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी किया था वादा, इस ट्वीट के बाद मान के ऐलान का इंतजार, क्या होगा भगवंत मान का बड़ा फैसला?