साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी का महाप्रयाण, सीएम बोले- उनका त्याग भावी पीढ़ियों का करेगा पथ प्रदर्शन: साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी का महाप्रयाण, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक, सीएम गहलोत ने कहा- ‘तेरापन्थ धर्म संघ की शासन माता, साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी का, चौविहार संथारे पश्चात आज सुबह हो गया है महाप्रयाण, एक साध्वी के रूप में उनकी छ: दशकों की जीवन यात्रा – तीन आचार्यों के सान्निध्य में पूर्ण समर्पण और त्याग से गुजरी, जिसकी दिव्यता उनके अंतिम सांस तक परिलक्षित रही, उनके प्रगतिशील विचारों से जैन समाज ही नहीं, समूचा मानव समाज हुआ है पोषित, मेरा मानना है कि उनके प्रवचन, उनका साहित्य, उनका आशीर्वाद एवम उनका त्याग भावी पीढ़ियों को करता रहेगा पथ प्रदर्शन, मेरे सौभाग्य रहे कि मुझे अनेक बार उनके दर्शन और सेवा करने का मिला अवसर, जब वे जयपुर अपने उपचार हेतु थी पधारी, तो 27 नवम्बर 2021 को मैंने उनके हॉस्पिटल में दर्शन किए और उनका मिला भरपूर आशीर्वाद, एक असाधारण साध्वी प्रमुखा को मैं अपने अंतर्मन से वंदना करता हूं और प्रार्थना कि उनकी आत्मा को शान्ति और मिले सर्वोच्च स्थान’, कनकप्रभा जी जब जयपुर के EHCC अस्पताल में भी भर्ती तो सीएम गहलोत ने खुद अस्पताल जाकर उनकी पूछी थी कुशलक्षेम

साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी का महाप्रयाण
साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी का महाप्रयाण
Google search engine