EVM में धांधली के बाद अब अखिलेश ने भाजपा पर जड़ा पैसे बांटने का आरोप, पूछा- कितना पैसा दिया?: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भारतीय जनता पार्टी पर बेईमानी से जीत हासिल करने का आरोप, बाराबंकी विधानसभा सीट पर समर्थकों को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया पैसे बांटकर वोट हासिल करने का आरोप, कुल्हड़ वाली चाय की चुस्की लेते हुए अखिलेश ने गांव वालों से पूछा- ‘उन्हें कितना पैसा दिया गया? पैसा भी बांटा, पैसा बांटा गांव में? कितना? हमें तो बता दो हम लखनऊ बैठ कर पता कर सकते नहीं’, इस दौरान सपा समर्थक ने कहा- ‘सबने सपा को वोट दिया लेकिन जीत हो गई बीजेपी की’, इस पर अखिलेश ने कहा-‘बहुत जगह ऐसा हुआ, लखनऊ में भी हुआ’, इससे पहले अखिलेश इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM)के जरिए धांधली का भी लगा चुके हैं आरोप

EVM में धांधली के बाद अब अखिलेश ने भाजपा पर जड़ा पैसे बांटने का आरोप
EVM में धांधली के बाद अब अखिलेश ने भाजपा पर जड़ा पैसे बांटने का आरोप
Google search engine