BJP की चालाकियों और बेईमानी से खाए मात, जनादेश नहीं इनकी चालाकी की जीत- शिवपाल का भाजपा पर हमला: उत्तरप्रदेश में भाजपा को मिला जनादेश, सपा को हार का करना पड़ा सामना, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान- ‘भाजपा जनादेश से नहीं चालाकी से है जीती, हम बीजेपी की चालाकियों, बेईमानी से खाए मात, जनता के जनादेश का करते है स्वागत, हम अभी नहीं कर पाए हैं हार की समीक्षा’, प्रसपा ने सपा के साथ मिलकर लड़ा था यूपी का चुनाव, शिवपाल ने जसवंत नगर से भाजपा के विवेक शाक्य को दी थी मात, हार के बाद अब जारी है बयानबाजी का दौर, सपा सुप्रीमो ने 21 मार्च को बुलाई है विधायक दल की बैठक