Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मैं टीका लगवा के चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो..वैक्सीन के प्रति जागरूकता...

मैं टीका लगवा के चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो..वैक्सीन के प्रति जागरूकता के लिए एमपी सरकार की पहल: टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे, लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे…, देखो मगर प्यार से, कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से…, बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला, अच्छा होता है, वैक्सीन लगवाने वाला…, हंस मत पगली प्यार हो जाएगा, टीका लगवा ले कोरोना हार जाएगा… ये सारे संदेश इन दिनों मध्य प्रदेश में मिल रहे हैं कई वाहनों के पीछे, कोरोना महामारी से बचने और टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक एनजीओ द्वारा इस तरह के संदेश लिखवाए जा रहे है ट्रकों, ऑटो और अन्य वाहनों के पीछे, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत भोपाल की सर्च एंड रिसर्च डेवलपेंट सोसायटी लोगों में जागरूकता लाने के लिए चलाया है अभियान, ट्रकों, ऑटो और अन्य वाहनों के पीछे कोरोना शायरी और संदेश लिखने का चला रही है यह अनूठा अभियान

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
जेल में बन्द रेप और हत्या का आरोपी राम रहीम हुआ कोरोना पॉजिटिव, गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती: रोहतक की सुनारिया जेल में रेप और हत्‍या के आरोप में जेल की सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम हुआ कोरोना पॉजिटिव, दरअसल 3 जून को खबर आई थी कि रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, इसके बाद पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया था राम रहीम को, गुरुवार सुबह करीब 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से पीजीआई लाया गया था राम रहीम को, पीजीआई से डॉक्टर्स के परामर्श के बाद ही राम रहीम को आज रविवार को लाया गया मेदांता में, जहां पर जांच के बाद राम रहीम के कोरोना पॉजिटिव होने की हुई पुष्टि, इस तरह पिछले 25 दिन में 4 बार जेल से बाहर आ चुका है राम रहीम, इससे पहले दो जून को पेट दर्द की शिकायत पर पीजीआइएमएस लाया गया था गुरमीत को, इससे पहले 12 मई को ब्लड प्रेशर असामान्य हो जाने व बैचेनी की शिकायत पर पर पीजीआइएमएस में लाया गया था राम रहीम को, इसके कुछ दिन बाद ही गुरमीत को इमरजेंसी पैरोल पर गुरुग्राम जाने की मिली थी इजाजत, जहां पर वह अपनी मां से मिलने के बाद देर शाम को वापस लौट आया था जेल
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img