मैं टीका लगवा के चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो..वैक्सीन के प्रति जागरूकता के लिए एमपी सरकार की पहल: टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे, लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे…, देखो मगर प्यार से, कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से…, बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला, अच्छा होता है, वैक्सीन लगवाने वाला…, हंस मत पगली प्यार हो जाएगा, टीका लगवा ले कोरोना हार जाएगा… ये सारे संदेश इन दिनों मध्य प्रदेश में मिल रहे हैं कई वाहनों के पीछे, कोरोना महामारी से बचने और टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक एनजीओ द्वारा इस तरह के संदेश लिखवाए जा रहे है ट्रकों, ऑटो और अन्य वाहनों के पीछे, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत भोपाल की सर्च एंड रिसर्च डेवलपेंट सोसायटी लोगों में जागरूकता लाने के लिए चलाया है अभियान, ट्रकों, ऑटो और अन्य वाहनों के पीछे कोरोना शायरी और संदेश लिखने का चला रही है यह अनूठा अभियान