जेल में बन्द रेप और हत्या का आरोपी राम रहीम हुआ कोरोना पॉजिटिव, गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती: रोहतक की सुनारिया जेल में रेप और हत्या के आरोप में जेल की सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम हुआ कोरोना पॉजिटिव, दरअसल 3 जून को खबर आई थी कि रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, इसके बाद पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया था राम रहीम को, गुरुवार सुबह करीब 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से पीजीआई लाया गया था राम रहीम को, पीजीआई से डॉक्टर्स के परामर्श के बाद ही राम रहीम को आज रविवार को लाया गया मेदांता में, जहां पर जांच के बाद राम रहीम के कोरोना पॉजिटिव होने की हुई पुष्टि, इस तरह पिछले 25 दिन में 4 बार जेल से बाहर आ चुका है राम रहीम, इससे पहले दो जून को पेट दर्द की शिकायत पर पीजीआइएमएस लाया गया था गुरमीत को, इससे पहले 12 मई को ब्लड प्रेशर असामान्य हो जाने व बैचेनी की शिकायत पर पर पीजीआइएमएस में लाया गया था राम रहीम को, इसके कुछ दिन बाद ही गुरमीत को इमरजेंसी पैरोल पर गुरुग्राम जाने की मिली थी इजाजत, जहां पर वह अपनी मां से मिलने के बाद देर शाम को वापस लौट आया था जेल
RELATED ARTICLES