‘कसम खाता हूं की मैं भ्रष्ट नहीं हूं..’, जब बीजेपी नेता ने मंदिर में जाकर ली शपथ: ‘राजनीति’ के लिए भगवान का सहारा, आन्ध्रप्रदेश के चित्तुर में YSR कांग्रेस के विधायक शिवप्रसाद रेड्डी द्वारा भाजपा नेता एस. विष्णुवर्धन रेड्डी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जिसके बाद भाजपा नेता एस विष्णुवर्धन पहुंचे सीधे मंदिर, जहां उन्होंने शपथ ली कि ‘मैंने 25 साल में कोई भ्रष्टाचार नहीं किया’ मंगलवार को बीजेपी नेता जी. विष्णुवर्धन रेड्डी ने चित्तूर जिले के विनायकस्वामी मंदिर में ये शपथ ली, विवाद टीपू सुल्तान के स्टैच्यू को लेकर हुआ, यहां पर भाजपा कर रही थी इसका विरोध और स्थानीय प्रशासन को नहीं लगाने दे रही थी स्टैच्यू, इस विवाद के बाद YSR कांग्रेस के विधायक शिवप्रसाद रेड्डी ने विष्णुवर्धन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का लगाया आरोप, इसी बहस के बाद पिछले हफ्ते भाजपा नेता ने कर दिया था चैलेंज, मंदिर में भगवान के सामने लेंगे शपथ, कि वो नहीं हैं भ्रष्ट, विष्णु रेड्डी ने YSR कांग्रेस के नेता को भी दिया है ऐसा ही चैलेंज, राजनीति में ऐसा पहली बार नहीं हुआ ऐसा, जब राजनेताओं की ओर से एक-दूसरे पर निशाना साधने के लिए इस तरह भगवान का लिया गया हो सहारा

'कसम खाता हूं की मैं भ्रष्ट नहीं हूं..',(TWITTER)
'कसम खाता हूं की मैं भ्रष्ट नहीं हूं..',(TWITTER)

Leave a Reply