मानसून सत्र में कम काम होने का ओम बिरला को मलाल, बोले-‘विपक्ष के हंगामे के कारण भेंट चढ़े 74 घंटे’: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की प्रेसवार्ता, ओम बिरला का बयान- ‘मानसून सत्र में कम काम होने का मलाल, संसद में होनी चाहिए सकारात्मक चर्चा, सदन की बनी रहनी चाहिए उच्च मर्यादा’, ओम बिरला ने बताया- ‘विपक्ष के हंगामे के चलते उत्पादकता रही 22 फीसदी, 96 घंटों में से मात्र 21 घंटे 14 मिनट ही हो सका काम, विपक्ष के हंगामे के चलते 74 घंटे हुए खराब, कुल 20 विधेयक हुए पारित,66 तारांकित प्रश्नों का दिया गया जवाब, अपेक्षा के अनुरूप सदन में नहीं हो पाया काम, जनता देख रही है सारा हंगामा, जनता की सदन से रहती है अपेक्षा, संसद लोकतंत्र का है मंदिर, सदन नहीं चलने से जनता होती है दुखी’, स्पीकर ओम बिरला ने दुख जताते हुए कहा- ‘मेरी कोशिश थी की देर रात तक चले सदन की कार्यवाही, लेकिन मानसून सत्र में लगातार चलता रहा गतिरोध, वाद-विवाद लोकतंत्र की होती है विशेषता, तख्तियां लहराना, नारेबाजी सदन की मर्यादा के खिलाफ, मुझे आशा थी कि कोरोना पर होगी चर्चा’, पैगासस जासूस कांड और किसान आंदोलन सहित अन्य मामलों को लेकर विपक्ष ने इस बार लगातार की मांग, सरकार से इस मामले में चर्चा की मांग, लेकिन सरकार भी अड़ी रही अपनी बात पर, इस पूरी रस्साकशी में संसद का मानसून सत्र चढ़ गया हंगामे की भेंट

मानसून सत्र में कम काम होने का ओम बिरला को मलाल(FILE PHOTO)
मानसून सत्र में कम काम होने का ओम बिरला को मलाल(FILE PHOTO)

Leave a Reply