‘कलह के चलते सीएम नहीं जुटा पा रहे मंत्रिमंडल पुनर्गठन का साहस’- राठौड़, कसा तंज- ‘कई शेरवानी रह गई टंगी की टंगी’: गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल पुनर्गठन पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का तंज- ‘नेताओं के जैकेट और शेरवानी रह गई टंगी की टंगी’, मुख्यमंत्री गहलोत विपक्ष के निशाने पर, चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा- ‘अंतर कलह के कारण मुख्यमंत्री जी नहीं जुटा पा रहे साहब की मंत्रिमंडल का करें पुनर्गठन राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- ‘राजनीतिक पर्यटकों का स्थान बन चुका है मुख्यमंत्री जी का निवास, मुख्यमंत्री जी खुद 16 महीने से निवास से बाहर नहीं निकलते, लेकिन दिल्ली दरबार से दूतों का आना लगातार है जारी, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले राठौड़- ‘आधा दर्जन से ज्यादा दिल्ली दरबार के दूत अलग-अलग समय पर मंत्रिमंडल पुनर्गठन की कवायद पर चर्चा के लिए आ चुके हैं जयपुर, लेकिन नतीजा अब तक रहा ढाक के तीन पात, विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि, ‘अब 6 जिलों के अंदर पंचायत राज संस्थानों के चुनाव, उसके बाद विधानसभा का मानसून सत्र और उसके बाद फिर होंगे चुनाव और फिर कोई तैयार होगा नया बहाना’, मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा- ‘मैं समझता हूं मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करने का इरादा मुख्यमंत्री जी का है ही नहीं, बहुत से लोगों की जैकेट और शेरवानी रह गई टंगी की टंगी’ एक साल बीत जाने के बाद भी पायलट कैंप को मंत्रिमंडल पुनर्गठन का है इतंजार