पोस्टर विवाद के बाद तमतमाए तेजू भैय्या, पत्रकारों पर निकाली भड़ास, ‘तेजस्वी मेरे अर्जुन, जगदानंद हिटलर’

पोस्टर विवाद से जुड़े सवाल पर पत्रकारों पर भड़के तेजप्रताप, 'आप लोगों की नहीं है कोई हैसियत मैं आज ही अपने वकील को बुलाकर कराऊंगा FIR दर्ज, तेजस्वी यादव है मेरे अर्जुन जिन लोगों को इससे ईर्ष्या है उन्हें ईर्ष्या करने दो, जगदानंद जहां जाते हैं हिटलर की तरह बोलते हैं, लेकिन कुर्सी की की बपौती नहीं होती'

पोस्टर विवाद के बाद तमतमाए तेजू भैय्या
पोस्टर विवाद के बाद तमतमाए तेजू भैय्या

Politalks.news/Bihar. बिहार की राजनीति में अपनी एक अलग पहचाने बनाने वाले लालू परिवार की राजनीति में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. लालू के बड़े लाल के बयानों से RJD में आंतरकि कलह की सुगबुगाहट तेज हो चली है. वहीं सियासी गलियारों में यह बात भी आम हो चली है कि लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव, तेजस्वी से दूरियां बनाने लग गए हैं और दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई अपने चरम पर है. तेजप्रताप यादव लगातार पार्टी अध्यक्ष जगदानंद को लेकर खुल कर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुए पोस्टर विवाद के को लेकर जब तेजप्रताप से मीडिया के कुछ लोगो ने सवाल पूछा तो तेजप्रताप भड़क गए और मीडिया कर्मियों से पूछा कि तुम्हे BJP ने भेजा है RSS ने. इतना ही मीडिया कर्मियों को तेजप्रताप ने मुक़दमा दर्ज करने की बात भी कही. इस पुरे मामले पर बोखलाए तेज प्रताप फेसबुक पर लाइव और मीडिया कर्मियों पर जमकर अपनी बोखलाहट निकाली.

पोस्टर विवाद से जुड़े सवाल पर पत्रकारों पर भड़के तेजप्रताप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में तेजप्रताप यादव साफ़ साफ़ कहते सुनाई दे रहे है कि मैं अपने वकील को आज ही बुलाऊंगा और सभी के खिलाफ एफआईआर, मानहानि और पीआईएल दर्ज कराऊंगा. दरअसल 8 अगस्त को युवा राजद के एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव की तस्वीर लगी हुई थी लेकिन उस पोस्टर में तेजस्वी की कोई तस्वीर नहीं थी. इस लेकर जब मीडिया कर्मियों ने तेजप्रताप से सवाल पूछा तो वो भड़क उठे और बोले कि क्या तुम लोगों को बीजेपी और RSS ने भेजा है. फेसबुक लाइव के दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि जब चुनाव थे तो उस समय पोस्टर से लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और उनकी तस्वीर गायब थी तो क्या उस समय मीडिया ने इतना हंगामा किया था? तेजप्रताप ने कहा, आज मीडिया को बैनर-पोस्टर याद आ रहा है, जब चुनाव के दौरान लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजप्रताप की तस्वीरें पोस्टरों से गायब थीं, तब मीडिया कहां सो रहा था?’

यह भी पढ़े: डोटासरा के सावरकर वाले बयान को लेकर सोनिया गांधी बेहद नाराज, रिपोर्ट की तलब, बड़ी कार्रवाई संभव

आप लोगों की हैसियत ही क्या है, मैं कराऊंगा FIR दर्ज- तेजप्रताप
तेजप्रताप ने आगे पत्रकारों को चुनौती देते हुए कहा कि, ‘आप लोगों की हैसियत ही क्या है? मैं सभी पत्रकारों के खिलाफ पीआईएल और एफआईआर दर्ज कराऊंगा. मैं अपने वकील को आज ही बुलाऊंगा और सभी के खिलाफ एफआईआर, मानहानि और पीआईएल दर्ज कराऊंगा. बिहार के बिक चुके मीडिया को सुन लेना चाहिए कि मैं आप पर मानहानि का केस कर दूंगा, और जो मैं कहता हूं, वही करता हूं.’

तेजस्वी यादव है मेरे अर्जुन
वहीं अपने भाई तेजस्वी यादव से खींचतान की खबरों के बीच तेजप्रताप ने कहा कि, ‘पार्टी के विरोधियों ने यह महसूस किया है कि तेज और तेजस्वी भाई बिहार को सफलता के शिखर पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, इसलिए वे अफवाहें फैला रहे हैं. तेजस्वी तो मेरे अर्जुन हैं. जो लोग ईर्ष्या करते हैं, उन्हें ईर्ष्या करने दो.’

यह भी पढ़े: JDU की आंतरिक कलह खुल कर आई सामने, RCP सिंह के दौरे से पहले कुशवाहा के सामने आये कुशवाहा

जगदानंद जहां जाते हैं हिटलर की तरह बोलते हैं
यह पहला मौका नहीं है जब तेजप्रताप यादव अपने बयानों के कारण चर्चा में हैं. तेजप्रताप यादव ने 8 अगस्त को एक दिवसीय छात्र बैठक के दौरान सीधे ही मंच से RJD अध्यक्ष जगदानंद सिंह को हिटलर बता डाला. तेजप्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह जहां भी जाते है वहां हर जगह जाकर हिटलर की तरह बोलते हैं. पार्टी कार्यालय का मेन गेट अध्यक्ष की मर्जी से खुलता और बंद होता है लेकिन हमारे पिताजी के समय दरवाजा हमेशा खुला रहता था, लेकिन उनके जाने के बाद बहुत से लोगों ने अपनी मनमानी शुरू कर दी है. तेज प्रताप यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं है.

बता दें कि तेजप्रताप यादव ने रविवार को पटना में राजद छात्रसंघ की बैठक को संबोधित किया. पटना में राजद मुख्यालय में कई बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्रियों, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी और पार्टी नेता तेज प्रताप यादव की तस्वीरें थीं लेकिन पोस्टरों से तेजस्वी यादव की तस्वीरें गायब थीं. जिसके बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा आम हो चली की तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इससे पहले 5 अगस्त को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर तेजप्रताप यादव की तस्वीर पार्टी पोस्टर से गायब थी अब इसके बाद इन पोस्टरों को लेकर ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि तेजप्रताप ने बदले के तौर पर तेजस्वी यादव का 8 अगस्त को पोस्टर नहीं लगाया.

 

Leave a Reply