मैं अगस्त में ही कह चूका हूं आलाकामन से, जिसके चेहरे पर मिले हमें जीत उसका कर लो चयन- गहलोत: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन भरने से पहले अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर पहुंच तनोट माता जी के किए दर्शन, इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गहलोत कहा- ‘आज में वो बात बता रहा हूं जो मैंने पहले कभी नहीं कही, मैंने अगस्त में ही आलाकमान से कह चूका हूं की जिसके भी चेहरे पर हमें राजस्थान में जीत मिले हमें उसका पर पहले से ही कर लेना चाहिए चयन, राजस्थान में अगर कांग्रेस जीतेगी तो और जगह भी पड़ेगा इसका असर, मैं कहां जा रहा हूं कहा नहीं जा रहा ये अभी तक तय नहीं है, मेरी इच्छा है की मैं कहीं नहीं जाऊं, और राजस्थान में ही सेवा करने के लिए रहूं लेकिन इसके लिए ये जरुरी नहीं है कि मैं मुख्यमंत्री ही रहूं, मैं अंतिम सांस तक करूंगा प्रदेश की सेवा, युवाओं को मिलना चाहिए चांस, मेरे लिए पद नहीं रखता कोई महत्व

सीएम गहलोत का बड़ा बयान
सीएम गहलोत का बड़ा बयान

Leave a Reply