कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन से पहले जैसलमेर पहुंचे CM गहलोत, तनोट माता का लिया आशीर्वाद: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी अपने चरम पर, नामांकन दाखिल करने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं मंदिरों में दर्शन, इसी क्रम में रविवार को नामांकन से पहले जैसलमेर पहुंच सीएम गहलोत पहुंचे तनोट माता के दरबार, नवरात्र स्थापना से ठीक एक दिन पहले सीएम गहलोत ने माता के किए दर्शन, जैसलमेर पहुंचे सीएम गहलोत का स्थानीय विधायक सालेह मोहम्मद ने किया स्वागत, इस दौरान सीएम गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे मौजूद, देर शाम जैसलमेर से जयपुर आकर सीएम गहलोत अपने आवास पर आयोजित विधायक दल की बैठक में लेंगे भाग, सियासी गलियारों में ये बैठक है महज औपचारिकता, दिल्ली से आ रहे हैं मल्लिकार्जुन खड़गे एवं प्रदेश प्रभारी अजय माकन ला रहे हैं आलाकमान का दो टूक संदेश, सचिन पायलट का नाम मुख्यमंत्री के रूप में किया जाएगा पेश, जिस पर विधायकों की एकमत राय के बाद होगा मुख्यमंत्री के नाम का एलान

screenshot 2022 09 25t134727.746
screenshot 2022 09 25t134727.746

Leave a Reply