विधायक दल की बैठक महज औपचारिकता, 28 को शपथ लेंगे सचिन पायलट, 29 को नामांकन करेंगे गहलोत: आज शाम मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर टिकी सभी सियासी दिग्गजों की निगाहें, बैठक में सूबे के अगले मुख्यमंत्री के नाम के साथ ही अन्य अहम मुद्दों पर लिए जाएंगे फैसले, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में लिए जाएंगे सभी फैसले, इस बात में अब कहीं कोई शक नहीं बचा की पार्टी आलाकमान ने पहले ही सचिन पायलट के नाम पर लगा दी है मुहर, जिसकी इस बैठक के बाद महज औपचारिक घोषणा होनी है बाकी, हालांकि औपचारिक तौर पर बतौर पर्यवेक्षक बैठक में शामिल होने को जयपुर आ रहे मलिकार्जुन खड़गे और माकन सूबे के पार्टी विधायकों से जानेंगे उनकी राय भी, इसी बीच सियासी गलियारों में चली एक और चर्चा, पार्टी सूत्रों की मानें तो आगामी 28 सितंबर को सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, वहीं, मौजूदा सीएम अशोक गहलोत 29 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करेंगे अपना नामांकन दाखिल

sachin pilot and ashok gehlot
sachin pilot and ashok gehlot

Leave a Reply