विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे नीतीश आज लालू यादव के साथ सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात: लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार को पटखनी देने के इरादे से एकजुट होने के लिए कदम बढ़ा रहे तमाम विपक्षी दल, इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ आज शाम दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात, तीनों दिग्गजों के बीच बीजेपी विरोधी गठबंधन को लेकर होगी बातचीत, इसके लिए जहां लालू प्रसाद यादव शनिवार की शाम को ही पहुंच गए हैं दिल्ली, वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विशेष विमान से हुए है पटना से रवाना, इसके साथ ही आज ही हरियाणा के फतेहाबाद में दिवंगत चौधरी देवीलाल की जयंती पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की रैली में भी शामिल होंगे नीतिश कुमार, इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी रहेंगे नीतीश कुमार के साथ, विभिन्न राज्यों के दलों के कई आला नेता भाग ले रहे इस रैली में, विपक्ष को एक मंच पर लाने की कवायद को लेकर ही पांच से सात सितंबर तक दिल्ली में रहे थे नीतीश कुमार