मैंने पैरवी कर वैभव गहलोत को दिलवाया था टिकट, सोनिया-राहुल नहीं थे पक्ष में- पायलट का पलटवार: पूर्व उप मुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट का बड़ा बयान- ‘वैभव गहलोत ने महासचिव के तौर पर संगठन में मेरे साथ किया है काम, 2019 के लोकसभा चुनाव में सोनिया और राहुल गांधी नहीं थे वैभव गहलोत को टिकट देने के पक्ष में, लेकिन मैंने वैभव गहलोत की पैरवी करके दिलवाया था टिकट, इससे पहले भी एक बार वैभव ने मांगी थी टिकट, लेकिन तब भी आलाकमान ने नहीं दिया था मौका’, महारानी कॉलेज में मीडिया से हुई बातचीत में पायलट ने दिया यह बड़ा बयान, पत्रकारों ने पायलट से पूछा था वैभव गहलोत पर नासिक में दर्ज हुए मामले को लेकर सवाल, सियासी गलियारों में पायलट के इस बयान को लेकर चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, कुछ सियासी जानकार इसे बता रहे हैं इशारों-इशारों में सीएम गहलोत पर पलटवार, हाल ही में सीएम आवास पर हुए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था- ‘2014 में गुर्जर समाज से केन्द्र में मंत्री बनाने के लिए मैंने की थी सचिन पायलट के नाम की पैरवी’, जानकारों का मानना आज पायलट ने गहलोत के बेटे की पैरवी करने की बात कहकर किया है पलटवार, पिछले लोकसभा चुनाव में सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को कांग्रेस पार्टी ने जोधपुर से दिया था लोकसभा का टिकट, मोदी लहर के चलते केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से चुनाव हार गए थे वैभव गहलोत
RELATED ARTICLES