Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मैंने पैरवी कर वैभव गहलोत को दिलवाया था टिकट, सोनिया-राहुल नहीं थे...

मैंने पैरवी कर वैभव गहलोत को दिलवाया था टिकट, सोनिया-राहुल नहीं थे पक्ष में- पायलट का पलटवार: पूर्व उप मुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट का बड़ा बयान- ‘वैभव गहलोत ने महासचिव के तौर पर संगठन में मेरे साथ किया है काम, 2019 के लोकसभा चुनाव में सोनिया और राहुल गांधी नहीं थे वैभव गहलोत को टिकट देने के पक्ष में, लेकिन मैंने वैभव गहलोत की पैरवी करके दिलवाया था टिकट, इससे पहले भी एक बार वैभव ने मांगी थी टिकट, लेकिन तब भी आलाकमान ने नहीं दिया था मौका’, महारानी कॉलेज में मीडिया से हुई बातचीत में पायलट ने दिया यह बड़ा बयान, पत्रकारों ने पायलट से पूछा था वैभव गहलोत पर नासिक में दर्ज हुए मामले को लेकर सवाल, सियासी गलियारों में पायलट के इस बयान को लेकर चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, कुछ सियासी जानकार इसे बता रहे हैं इशारों-इशारों में सीएम गहलोत पर पलटवार, हाल ही में सीएम आवास पर हुए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था- ‘2014 में गुर्जर समाज से केन्द्र में मंत्री बनाने के लिए मैंने की थी सचिन पायलट के नाम की पैरवी’, जानकारों का मानना आज पायलट ने गहलोत के बेटे की पैरवी करने की बात कहकर किया है पलटवार, पिछले लोकसभा चुनाव में सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को कांग्रेस पार्टी ने जोधपुर से दिया था लोकसभा का टिकट, मोदी लहर के चलते केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से चुनाव हार गए थे वैभव गहलोत

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
अखिलेश ने सांसदी छोड़ने को लेकर कहा- UP की जनता ने दिया जन आंदोलन का जनादेश, जिसका मान रखने के…: लोकसभा सदस्यता से इस्तीफे को लेकर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, अखिलेश ने किया ट्वीट- ‘यूपी की जनता ने दिया जन आंदोलन का जनादेश, जिसका मान रखने के लिए करेंगे करहल का प्रतिनिधित्व व आज़मगढ़ की तरक़्क़ी के लिए हमेशा रहूंगा वचनबद्ध, महंगाई, बेरोज़गारी और सामाजिक अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए ये त्याग है ज़रूरी’, यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को करना पड़ा था हार का सामना, अखिलेश यादव ने करहल सीट से चुनाव में जीत की दर्ज, अखिलेश ने केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को दी करारी मात, इससे पहले चर्चा थी कि अखिलेश छोड़ेंगे विधानसभा सदस्यता, मंगलवार को लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा देकर अखिलेश ने सबको चौंकाया, यूपी के आजमगढ़ से सांसद थे अखिलेश, सियासी जानकारों का कहना- अखिलेश यूपी में रहकर करेंगे अपनी पार्टी को मजबूत करने काम, मजबूत विपक्ष की भूमिका में देंगे योगी सरकार को चुनौती
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img