अखिलेश ने सांसदी छोड़ने को लेकर कहा- UP की जनता ने दिया जन आंदोलन का जनादेश, जिसका मान रखने के…: लोकसभा सदस्यता से इस्तीफे को लेकर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, अखिलेश ने किया ट्वीट- ‘यूपी की जनता ने दिया जन आंदोलन का जनादेश, जिसका मान रखने के लिए करेंगे करहल का प्रतिनिधित्व व आज़मगढ़ की तरक़्क़ी के लिए हमेशा रहूंगा वचनबद्ध, महंगाई, बेरोज़गारी और सामाजिक अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए ये त्याग है ज़रूरी’, यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को करना पड़ा था हार का सामना, अखिलेश यादव ने करहल सीट से चुनाव में जीत की दर्ज, अखिलेश ने केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को दी करारी मात, इससे पहले चर्चा थी कि अखिलेश छोड़ेंगे विधानसभा सदस्यता, मंगलवार को लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा देकर अखिलेश ने सबको चौंकाया, यूपी के आजमगढ़ से सांसद थे अखिलेश, सियासी जानकारों का कहना- अखिलेश यूपी में रहकर करेंगे अपनी पार्टी को मजबूत करने काम, मजबूत विपक्ष की भूमिका में देंगे योगी सरकार को चुनौती
RELATED ARTICLES