मैंने पहले ही मना किया था मत होने दो न्यू ईयर की पार्टियां- मंत्रिपरिषद की बैठक में फूटा मंत्री जी का दर्द: प्रदेश में लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं कोरोना के नए मामले, जयपुर और जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित आ रहे सामने, ऐसे में सूत्रों के हवाले से निकल कर आ रही है बड़ी खबर, बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री परसादी मीणा का फूटा दर्द, मीणा ने न्यू ईयर पर प्रदेश में हुई पार्टियों को ठहराया बढ़ते संक्रमण के लिए जिम्मेदार, कहा- ‘न्यू ईयर की पार्टियों की वजह से जयपुर में फैला है कोरोना’, इससे पहले मंत्रिमंडल की ओपन बैठक में मंत्री परसादी लाल मीणा ने की थी न्यू ईयर पर जमावड़े को रोकने की बात, लेकिन प्रताप सिंह खाचरियावास और विश्वेन्द्र सिंह सहित कुछ मंत्रियों ने पर्यटकों के प्रदेश में पहुंचने का दिया था हवाला, मंत्रियों के तर्क के सामने नहीं चली पाई थी परसादी लाल मीणा की, अब प्रदेश में जारी कोरोना विस्फोटों के बाद मीणा ने मंत्रिपरिषद की बैठक में बयां किया दर्द