Politalks.News/AssemblyElection. आखिरकार विधानसभा चुनाव (Assembly election) के लिए तारीखों का इंतजार ख़त्म हो चुका है. सभी राजनीतिक दल अब इन्हीं चुनावी तारीखों के जरिये अपनी अपनी रणनीति के तहत आगे बढ़ेंगे. उत्तरप्रदेश (UttarPradesh) में जहां 7 चरणों में चुनाव होंगे तो वहीं पंजाब (Punjab), उत्तराखंड (Uttarakhand) और गोवा (Goa) में एक चरण में मतदान होगा तो वहीं मणिपुर (Manipur) में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. सभी राज्यों के चुनावी नतीजें 10 मार्च को घोषित किये जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने पत्रकार वार्ता कर 15 जनवरी तक किसी भी तरह की रैली, रोड शो, पदयात्रा, नुक्कड़ सभा पर रोक लगा दी है, वहीं घर-घर प्रचार में भी 5 लोग ही शामिल होंगे. साथ ही चुनाव आयुक्त ने रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है. चुनावी तारीखों के एलान के साथ सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो चुकी है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने विज्ञान भवन से पत्रकार वार्ता कर आगामी चुनाव का पूरा लेखा जोखा पेश किया. सुशील चंद्रा ने कहा कि, ‘कोरोना की वजह से चुनाव प्रभावित हुए हैं. ऐसे में हमारी ड्यूटी है कि कैसे चुनाव कराए जाएं. कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने ये फैसला किया है कि उम्मीदवार चुनाव में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकेंगे. साथ ही हर बूथ पर मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था भी होगी.’ महिला सशक्तिकरण को लेकर चुनाव आयोग ने इस बार हर विधानसभा क्षेत्र का एक पोलिंग बूथ पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित कराये जाने का भी निर्णय लिया है.
यह भी पढ़े: जातीय जनगणना पर राजद-JDU में पक रही है खिचड़ी! मलमास के बाद बिहार की राजनीति में होगा खेला!
आंकड़ों का जिक्र करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, ‘सर्विस मतदाता को मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं. इसके लिए मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 है, 2017 के विधानसभा चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16% बढ़ाई गई है.’ साथ ही चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को अपने होमपेज पर आपराधिक आरोप वाले उम्मीदवारों की जानकारी देने की भी बात कही. मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनावी कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि ‘उत्तर प्रदेश में 7, मणिपुर में 2, पंजाब-उत्तराखंड और गोवा में 1-1 चरण में होगा मतदान, 10 मार्च को नतीजे आएंगे.’
5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी कार्यक्रम इस प्रकार है:-
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (7 चरणों में होंगे चुनाव)
- प्रथम चरण:- 10 फरवरी 2022, 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा, 21 जनवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख, 24 जनवरी तक की जाएगी नामांकन की जांच, 27 जनवरी है नाम वापसी की आखिरी तारीख
- दूसरा चरण:- 14 फरवरी 2022, 21 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा, 28 जनवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख, 29 जनवरी तक की जाएगी नामांकन की जांच, 31 जनवरी है नाम वापसी की आखिरी तारीख
- तीसरा चरण:- 20 फरवरी 2022, 25 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा, 1 फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख, 2 फरवरी तक की जाएगी नामांकन की जांच, 4 फरवरी है नाम वापसी की आखिरी तारीख
- चौथा चरण:- 23 फरवरी 2022, 27 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा, 3 फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख, 4 फरवरी तक की जाएगी नामांकन की जांच, 7 फरवरी है नाम वापसी की आखिरी तारीख
- पांचवा चरण:- 27 फरवरी 2022, 1 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा, 8 फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख, 9 फरवरी तक की जाएगी नामांकन की जांच, 11 फरवरी है नाम वापसी की आखिरी तारीख
- छठा चरण:- 3 मार्च, 2022 4 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा, 11 फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख, 14 फरवरी तक की जाएगी नामांकन की जांच, 16 फरवरी है नाम वापसी की आखिरी तारीख
- सातवां चरण:- 7 मार्च, 2022 10 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा, 17 फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख, 18 फरवरी तक की जाएगी नामांकन की जांच, 21 फरवरी है नाम वापसी की आखिरी तारीख
10 मार्च को जारी किये जाएंगे परिणाम
पंजाब, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एक चरण में मतदान होगा. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 14 फरवरी को मतदान होगा. इसके लिए 21 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा जिसके बाद 28 जनवरी तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं 29 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी, तो वहीं 31 जनवरी नाम वापसी की आखिरी तारीख है. वहीं 10 मार्च को चुनावी परिणाम घोषित किये जाएंगे.
वहीं मणिपुर में 2 चरणों में मतदान कराये जाएंगे. 27 फरवरी 2022 को पहले चरण का मतदान होगा तो वहीं 3 मार्च 2022 को दूसरे चरण का मतदान होगा. दोनों चरणों के लिए क्रमशः 1 फरवरी और 4 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. तो वहीं 8 और 11 फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. वहीं दोनों चरणों के लिए क्रमशः 9 और 14 फरवरी को अखिल नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी तो वहीं 11 और 16 फरवरी नावं वापस लेने की आखिर तारीख है. 10 मार्च को चुनावी परिणाम घोषित किये जाएंगे.